Trending Now












बीकानेर,श्रीडूँगरगढ़ निवासी कटक प्रवासी तपस्वी -सपना जैन

सपना: स्व.श्रीमती मैना देवी – स्व: सुंदर लाल सिंघी की सुपोत्री तथा श्रीमती सरला देवी – राजकुमार सिंघी की सुपुत्री के( 8 ) का तप संपूर्ति अनुष्ठान*

संस्कारक पानमल नाहटा एंव राजेंद्र लुणिया एंव अभातेयूप से जयेश मेहता सुर्यप्रकाश डागा (कलकत्ता) के मंगल भावना यंत्र की विधिवत स्थापना कराई एवम् पुरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया

संस्कार को द्वारा त्याग प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा व साथ ही सिंघी परिवार से अनुरोध किया यथासंभव कोई भी चीज का त्याग करने के लिए* ।

संस्कारक पानमल नाहटा ने तप की अनुमोदना करते हुए तेयुप कटक की तरफ से बधाई संदेश का वाचन किया व साथ ही तेयुप कटक की तरफ से आभार ज्ञापन भी किया*

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सिंघी ने बताया कि सिंघी परिवार द्वारा संस्कारकों का आभार ज्ञापन किया और इस कार्यक्रम में परिवारिकजनों जैन समाज के व्यक्तियों के अलावा अन्य जन की भी अच्छी उपस्थिति रही।

तेरापंथ युवक परिषद् कटक* द्वारा ॐ अर्हम का उच्चारण किया गया। सिंघी परिवार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू को कटक उड़ीसा बुलाकर प्रतीक चिन्ह दिया तथा सम्मानित किया।

Author