 
                









बीकानेर/दिल्ल, बीकानेर के युवा गौतम अग्रवाल सुपुत्र डॉ.एल एन अग्रवाल एवं साधना अग्रवाल के ऑफिस का शुभ उद्घाटन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खारी बावली दिल्ली में संपन्न हुआ।इस मंगल अवसर पर उनको आशीर्वाद देने वालों में उनके परिवार जनों के अलावा जाने माने उद्योगपति बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल(फ़न्ना बाबू)के साथ उनके छोटे भाई एवं हल्दीराम’स दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर मधुसूदन अग्रवाल और दिल्ली और बीकानेर के अनेक सम्मानित व्यापारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। हार्दिक एवं मंगलमय शुभकामनाएँ हैं कि उनका व्यवसाय निरंतर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे,और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता, समृद्धि और सम्मान प्राप्त करें।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        