Trending Now


बीकानेर,आज गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला भ्रमण हेतु साध्वी देवी योगिता संध्याकालीन बेला में गौशाला पहुंच कर गो पूजन करते हुए गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया ।दुलचासर माताजी के मंदिर में समस्त ग्राम वासियों द्वारा चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान साध्वी कथा श्रोताओं के साथ गौशाला पहुंचकर श्री करणी माता मंदिर का दर्शन कर गौशाला कमेटी को प्रवचन के माध्यम से गौ सेवा हेतु दिव्य मार्गदर्शन किया। गौशाला कमेटी के द्वारा साध्वी जी को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया एवं गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट सम्मान किया गया। साथ में पधारे दुलचासर विनोद कुमार तावनिया, पवन कुमार ओझा, श्रवण कुमार ओझा, लीछूराम सुथार, श्री भगवान नाई, धर्मेंद्र स्वामी ,अभिषेक नाई का गौशाला कमेटी द्वारा दुपट्टा पहना कर सामान किया गया । गोशाला प्रबंधक ने बताया की श्री करणी गौशाला कोटासर में संतों का लगातार संतों के आने से गौशाला का मार्गदर्शन गौशाला का प्रचार प्रसार एवं कमेटी कार्यकर्ताओं का मनोबल निरंतर प्रबल हो रहा है।गौशाला कमेटी के मूलाराम सारण ,ओम सिंह भाटी, मोहनसिंह चौहान, सीताराम जोशी ने सभी का जताया आभार।

Author