
बीकानेर,पेपर लीक होते हुए इस सरकार में देखें अब बजट भी लिक होने लगा यह इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जो सरकार जनता की क्या सुरक्षा करेगी , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 2023 का जो बजट पेश किया है यह बजट केवल चुनावी बजट है जो लोक दिखावे के लिए किया गया है और प्रदेश की जनता को खुश करने के लिए बजट की घोषणा की है जब धरातल पर लाकर इस को क्रियान्वित किया जाएगा तब इस बजट को समझा जाएगा , सरकार के पिछले बजट में जो घोषणा की थी वह घोषना आज तक पूरी नहीं हुई सिर्फ 4 सालों में इन्होंने अपने सरकार को बचाने का कार्य किया और बीकानेर जिले के लिए उन्होंने कुछ नहीं दिया बीकानेर में रेलवे फाटक ओं की समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी है, ड्राई पोर्ट, फूड पार्क ,एलिवेटेड रोड इनकी जिले में जरूरत थी जो नहीं हुई, प्रदेश में नए जिलों की घोषणाओं का इंतजार करने वालो के निराशा ही हाथ लगी है यह घोषणा केवल कागजों में सिमट कर रह जाएगी जो कार्य धरातल पर हो वही होता है जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है । भाजपा नेता पाबूदान सिंह राठौड़ अधिवक्ता