Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और समाजसेवी आसदेव परिवार गांव बम्बलू वालो द्वारा ) के संयुक्त तत्वाधान में भागवत बासा भवन पारीक चौक में भव्य नवरात्रि पर्व नित्य प्रतिदिन जाप हवन अनुष्ठान और श्रीमद् भागवत कथा वाचन साधना टीवी यूट्यूब चैनल द्वारा रोजाना शाम 7:00 से 8:30 बजे तक प्रसारण के द्वारा समाजसेवी कॉन्ट्रेक्टर आसदेव परिवार बंबलू वाले, हाल तिलक नगर निवासी,माता धापूदेवी और मुंबई के प्रसिद्ध ठेकेदार रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम, दिनेश मनोज नवरत्न पूनमचंद आसदेव के संयोजन के द्वारा श्रीभागवत भवन प्रांगण मे नित्य गायत्री कवच जाप श्री सुक्तम जाप इंद्राक्षी कवच दुर्गा सप्तशती पाठ हम रोजाना कन्याओं के पूजन और नित्य हवन यज्ञ ओर भंडारे के द्वारा मनाया जा रहा है। साथ ही साथ 3 अप्रैल से चल रही श्रीमद्भागवत कथा वाचन करते हुए चतुर्थ दिवस की कथा का वाचन करते बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज ने आज कथा मे वाराह अवतार भक्त प्रल्हाद एवं भक्त ध्रुव की भक्ति कपिल उपाख्यान एवं सांख्य दर्शन,गज ग्राह वृतांत, समुंद्र मंथन,देवासुर संग्राम, तत्पश्चात सूर्यवंश में भगवान राम का जन्म और विवाह के प्रसंग और लंका पर विजय प्राप्ति चंद्र वंश के राजाओं के वृतांत बतलाए। कपिल उपाख्यान के द्वारा बताया। कि व्यक्ति जीवन में आसक्ति युक्त जीवन और मन ही बंधन का मूल कारण है। अतः प्रत्येक जीव आत्मा को अनासक्त जीवन यापन करना चाहिए। क्योंकि इच्छाएं अनंत है और इच्छाओं की शीघ्र पूर्ति हेतु जीव से जाने अनजाने लोभवश पाप कर्म हो जाते हैं ।अगर जीवन में पापों से बचना है ।तो गैर जरूरी इच्छाओं को सीमित करना जरूरी है। उपरोक्त जानकारी संस्थान के नितेश आसदेव ने देते हुए बताया कि नवरात्रि पर्व सेवाश्रम में रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न मनोज पूनमचंद दिनेश आसदेव नितेश नंदिनी बबलू कुणाल नारायण पारीक सीमा पारीक अपनी सेवा दे रहे। श्रीमद् भागवत कथा एवं नवरात्रि अनुष्ठान में भागवत भवन प्रांगण में नित्य पुष्प मालाओं श्रंगार ख्वाहिश फ्लावर एंड डेकोरेशन जस्सूसर गेट के पास पुरानी गजनेर रोड के सीईओ सिकंदर अली द्वारा सेवा स्वरूप किया जा रहा है

Author