बीकानेर,नागालेण्ड के फर्जी आर्म्स लाइसेंस प्रकरण के सिलसिले में गुरुवार को बीकानेर आई एटीएस की टीम यहां में कमला कॉलोनी इलाके में दबिश देकर कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशीटर जावेद कादरी को दबोच ले गई। इस प्रकरण में एटीएस पहले भी बीकानेर के चार जिप्सम कारोबारियो को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके खिलाफ उदयपुर में मुकदमा दर्ज है। प्रकरण में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार आरोपी को दबोचने के लिये एटीएस की टीम बुधवार की रात ही बीकानेर पहुंच गई थी, सुबह कोटगेट थाने से इमदाद लेकर कमला कॉलोनी पहुंची और जावेद कादरी के मकान में दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि जावेद कादरी के खिलाफ कई अपराधिक केस दर्ज है। इससे पहले बीते सप्ताह एटीएस की टीम फर्जी आर्मूस लाइसेंस प्रकरण में आरोपी कमल किशोर भाटी (38) पुत्र बृजमोहन भाटी निवासी वार्ड नंबर-66 कोटगेट, नवल सिंह (35) पुत्र देवी सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 सर्वोदय बस्ती, जुगल सिंह (40) पुत्र अर्जन सिंह निवासी सर्वोदय बस्ती और बृजेन्द्र सिंह शेखावत (39) पुत्र लूण सिंह निवासी रामपुरा बेरी हमीरवाल चूरू हाल वार्ड नंबर 3 सर्वोदय बस्ती को दबोच चुकी है। इनके खिलाफ उदयपुर के सुखैर थाने में 2017 में फर्जी आस लाइसेंस का प्रकरण दर्ज हुआ था। आरोपियों ने नागालैण्ड राज्य से फर्जी आर्म्स लाइसेंस जारी करवाकर हथियार खरीद किए थे। जानकारी में रहे कि नागालैंड से बीकानेर के भी 84 लोगों ने फर्जी आर्मूस लाइसेंस बनवाए थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 63 लोगों को क्लीन चिट देते हुए 21 के खिलाफ चालान की सिफारिश की थी। प्रकरण की फाइल अब एसओजी के पास है। इस प्रकरण को लेकर नया शहर थाने में दर्ज मामले में नया शहर थाने का हिस्ट्रीशीटर दीपक आरोड़ा, जावेद खान, नितिन चढ्डा और जुगल राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने अपनी जांच में चारों को ही मुलजिम नहीं माना था।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक