











बीकानेर,अभिलेखागार कार्यालय के एमएन अस्पताल के सामने स्थित ओम बन्ना (बुलेट बाबा) मंदिर में दिनांक 26/1/20-26 सोमवार को अष्टमी के दिन विशेष ज्योत (दीपक) जलाई गई, मंदिर पुजारन भंवरी देवी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार की संध्या को अष्टमी के विशेष दिन पर ओम बन्ना के सेवकों एवं भक्तजनों द्वारा ज्योत , मन्नत स्वरूप दीपक और प्रसाद चढ़ाया। बन्ना के मंदिर की ज्योत में दिव्य शक्ति है जो भक्तों के दुखों को हरती है। यहां पर मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था है कि बन्नासा सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस अवसर पर कलाकार छोटूसिंह राणा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंदिर के सेवक प्रेम सिंह चांडी, भानू प्रताप सिंह बन्ना, नारायण राम सहित आदि के द्वारा भक्तजनों में प्रसादी वितरण की गई।
