Trending Now

नई दिल्ली/ बीकानेर,नई दिल्ली प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शनिवार से शुरू हुए 53वें विश्व पुस्तक मेले के लेखक मंच पर आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में युवा लेखक एवं कहानीकार विकास बिश्नोई की पुस्तक ‘अनकहे लम्हे’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक प्रयागराज स्थित इंक पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है।

विमोचन कार्यक्रम में इंक पब्लिकेशन के प्रतिनिधि दिनेश कुशवाहा ने पुस्तक पर चर्चा करते हुए कहा कि विकास बिश्नोई एक संवेदनशील और उभरते हुए युवा लेखक हैं। कम उम्र में ही उन्होंने मानवीय रिश्तों, भावनाओं और आंतरिक द्वंद्व को जिस गहराई से समझा है, वही उनकी कहानियों की सबसे बड़ी ताकत है। उनकी रचनाएँ केवल पढ़ी नहीं जातीं, बल्कि पाठक उन्हें महसूस भी करता है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं लेखिका सविता सिंह ‘सैवी’ ने कहा कि ‘अनकहे लम्हे’ उन भावनात्मक पलों की कथा है, जहाँ रिश्तों की मिठास भी है और अनकही पीड़ा भी। यह पुस्तक पाठकों को भावनाओं की उस यात्रा पर ले जाती है, जिसमें हर पाठक अपने जीवन के कुछ अनुभवों से स्वयं को जुड़ा हुआ पाता है।

लेखक बिश्नोई ने इस अवसर पर पाठकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक उन भावनाओं की अभिव्यक्ति है, जिन्हें हम अक्सर शब्दों में नहीं ढाल पाते। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘अनकहे लम्हे’ पाठकों के दिलों तक अपनी जगह बनाएगी। दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों ने कहानी संग्रह की खूब सराहना की।

पुस्तक मेले में 35 से अधिक देशों के 1000 प्रकाशक ले रहे हैं भाग 
उल्लेखनीय है कि 53वां विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में रूस, स्पेन, जापान, पोलैंड, फ्रांस, अबू धाबी, ईरान, कजाकिस्तान, हंगरी और चिली सहित 35 से अधिक देशों के लगभग 1000 प्रकाशक भाग ले रहे हैं। मेले में 3000 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं तथा 600 से ज्यादा साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Author