Trending Now

बीकानेर,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 28 जनवरी को सुश्री भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की और से आयोजित होने वाले बीसवें सामूहिक विवाह समारोह के दौरान दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले 61 जोड़ों को बरी का सामान, दूल्हे के कपड़े, दुल्हन का जोड़ा, श्रृंगार सामग्री वितरित की।सांसद सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा पिछले बीस वर्षों से सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह आयोजन 28 जनवरी को होगा। उन्हें दांपत्य सूत्र में बंधने वाले सभी वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेघवाल ने कहा कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इस बार 61 जोड़े सामूहिक रूप से दाम्पत्य जीवन में जुड़ेंगे। इन्हें बरी की सामग्री, दूल्हे और दुल्हन के कपड़े, जूते-चप्पल, श्रृंगार सामग्री और टाई, साफे सहित अन्य विवाह सामग्री वितरित की। इस दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

 

Author