Trending Now

बीकानेर,राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा रविवार होगी। रविवार को सामान्य ज्ञान विषय का पेपर होगा। बीकानेर में पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर एक पारी में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेशभर से इस परीक्षा में 92,600 अभ्यर्थी बैठेंगे। 8 दिसंबर से वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं जयपुर में ही होंगी। 20 तक ये परीक्षाएं चलेंगी। अंग्रेजी व हिंदी सहित 30 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा होगी।

Author