Trending Now




बीकानेर/खाजूवाला। जिले के खाजूवाला थाने में सहायक वनपाल, ग्रामीण सुरक्षा समिति अध्यक्ष व सचिव पर लाखों रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया है। यह मामला ३४ केवाईडी निवासी रामकुमार पुत्र धर्मपाल जाट ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसे ग्रामीण वन सुरक्षा समिति 21 केजेडी रेंज बैरियावाली द्वारा नरेगा के तहत काम करने के लिए मुखिया बनाया गया जिसके तहत लाखों रुपए का काम हुआ। लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो उसके लिए टालमटोल कर गबन कर लिया। परिवादी रामकुमार ने ग्रामीण सुरक्षा समिति के सचिव सरदारशहर तहसील के अडमालसर निवासी हाल सहायक वनपाल रेंज बैरियावाली नवरतन पुत्र ख्यालीराम, अध्यक्ष 21 केजेडी खाजूवाला निवासी लखविन्द्र सिंह पुत्र करपालसिंह एवं राजपाल पुत्र बलेदव सिंह पर मिलीभगत कर लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। रामकुमार ने बताया नरेगा के तहत भुगतान की अनुशंषा क्षेत्रिय वन अधिकारी, सहायक वन संरक्षक व उपवन संरक्षक मुखिया के खाते में करने के आदेश सचिव व अध्यक्ष को दिए, जिसकी राशि तीन लाख १९ हजार ९५५ रुपए थी। भुगतान के लिए बार बार सचिव व अध्यक्ष से संपर्क करता रहा लेकिन वह टालमटोल करते रहे।
परिवादी ने बताया कि 10 अगस्त 2021 को बिना हस्ताक्षर वाला चैक दिया और कहा कि कल खाते में रकम आने पर हस्ताक्षर करेंगे। जब 12 अगस्त को गया तो तीनों ने कहा कि अब रकम नहीं मिलेगी यह हम लोग खाएंगे लोग कपड़े तेरे फाड़ेगें तुम्हारी ईमानदारी का भूत उतारना है। आरोपियों ने कहा कि उक्त रकम राजपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह के खाते में डालकर निकाल ली है। तू हमारा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author