बीकानेर,राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस साल के दिसंबर से यानी अगले महीने से राजस्थान में चुनावी आगाज शुरू हो जाएगा। दिसंबर माह में दोनों प्रमुख दलों के बड़े नेता राजस्थान में बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं।इन रैलियों से प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज होगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 6 से 23 दिसम्बर तक राजस्थान में रहेगी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 17 दिसंबर को जयपुर में जन आक्रोश रैली के दौरान बड़ी जनसभा कर सकते हैं। राजस्थान में इन दोनों आयोजनों के जरिए चुनावी माहौल खड़ा होगा।जन आक्रोश रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जयपुर में करेंगे बड़ी सभा
राजस्थान में कांग्रेस शासित गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश व्यापी जन आक्रोश रैली की योजना तैयार कर रही है। इस रैली का समापन 17 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसी दिन राजस्थान में गहलोत सरकार के 4 वर्ष पूरे होंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान जयपुर में जन आक्रोश रैली के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी जनसभा कर सकते हैं। हाल ही में दिल्ली में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में राजस्थान के भाजपा नेताओं को जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने के लक्ष्य दिए गए हैं। पीएम मोदी के इस रैली के जरिए भाजपा राजस्थान में पूरी तरह एक्टिव होकर चुनावी मोड में आ जाएगी।