Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,भारतीय पर्वतारोहण संस्थान, नई दिल्ली व वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कमेटी द्वारा पुणे में 1 से 4 नवंबर तक एशियन किडस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । एडवेंचर फाउण्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि बीकानेर के पार्थ मंगल प्रतियोगिता में आइशोलेशन जज होंगें । इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, चीन, थाइलेंड, साउथ कोरिया, जॉर्डन, फिलिपिंस, मलेशिया, कजाकिस्तान, हांगकांग, ईरान, कर्गिस्तान व सिंगापुर के आरोहक भाग लेंगें ।

Author