












बीकानेर,रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज, 9 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि) में आयोजित एक भव्य समारोह में भारतीय रेल में विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ₹100 का रंगीन स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया। इसी अवसर पर उन्होंने चयनित रेलकर्मियों को 70वां अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया।
प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की कोलकता टकसाल में हुआ है।
सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है जिसमें 50 फीसदी चांदी है ।
इस समारोह में रेलवे एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना रेलवे एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा विभिन्न रेलवे ज़ोन और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक उपस्थित रहे। सुधीर के अनुसार इस सिक्के की बुकिंग शीघ्र ही भारत सरकार टकसाल की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी ।
