Trending Now










बीकानेर,गंगाशहर के पाबू चौक से 17 दिनों से लापता अशोक सोनी को आखिरकार गंगाशहर पुलिस ने अहमदाबाद से सकुशल बरामद कर बीकानेर की और रवाना हो गई हैं जिनके आज सुबह लौटने की उम्मीद है। अशोक सोनी 16 नवंबर को सांस की बीमारी और मोबाइल ठीक कराने का कहकर घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा और लापता हो गया। गंगाशहर थाने में 17 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई। परिजनों ने उसकी दुकान की तलाशी ली तो वहां डायरी में रखा सुसाइड नोट मिला जिसमें आर्थिक रूप से परेशान और तनाव में होने तथा पांच लोगों पर रुपयों के लेनदेन, ज्यादा व्याज के लिए परेशान करने के बारे में लिखा है। परिजनों ने 18 नवंबर को सुसाइड नोट गंगाशहर थाना पुलिस को सौंप दिया। फिर भी कोई सुराग नहीं मिलने पर एडवोकेट अनिल सोनी ने अशोक के परिजनों को साथ लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर और एसपी कावेन्द्रसिंह सागर से मिले। जिस पर अध्यक्ष रहाटकर व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा ने एसएचओ समरवीरसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर साइबर सेल की सहायता से 1 दिसंबर को अशोक सोनी के अहमदाबाद और महसाना में होने का सुराग लगा तो एक टीम अहमदाबाद रवाना की गई जिसने 24 घंटे मेहनत करते हुए अशोक सोनी को एक फैक्टरी में काम करते हुए बरामद कर लिया। इस पुरे प्रकरण में हेतराम बिश्नोई, कांस्टेबल नितेश के साथ ही साईबर सेल के दीपक यादव का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही एडवोकेट अनिल सोनी, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा, भाजपा नेता मदन गोपाल लावट व जय किशन सोनी ने आला अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा। 17 दिन बाद पति के मिलने की खबर सुनने के बाद अशोक की पत्नी सोनिका व पुत्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Author