
बीकानेर,बीकानेर दौरे के दूसरे दिन आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत पर थोपे 25% टैरिफ और भढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। वहीं चुनाव आयोग देश में निष्पक्ष काम नहीं कर रहा उसको लेकर भी पलटवार किया पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि अचानक इस तरीके की टैरिफ लगाने से शेयर मार्केट गिर गया और ऐसी संभावनाएं भी जताई जा रही है कई ट्रेड डाउन जाएंगे। उन्होंने कहाकि आपके शासन में तो अमेरिका से संबंध सुधारे हैं और आपने तो ट्रम्प के चुनाव में जाकर प्रचार भी किया था लेकिन वह संबंध इस स्थिति में अब कहां काम आ रहे है। रूस से तो हम 50 सालों से व्यापार करते आ रहे हैं लेकिन ट्रंप को अब इसे क्यों पीड़ा हो रही है। इससे ऐसा लगता है कि मोदी जी के समय में जो विदेश नीति में परिवर्तन हो रहा है उसका नुकसान हम भुगत रहे हैं। तमाम पड़ोसी मुल्कों से हमारी दुश्मनी हो गई,,,हमारे पड़ोसी हमारे साथ नहीं है,,,दुनिया हमारे साथ नहीं है मुझे ऐसा लगता है कि यह जो ट्रंप ने बहाना बनाया है उसको लेकर अब भारत सरकार क्या पॉलिसी बनती है यह अब देखने वाली बात होगी। वही अशोक गहलोत ने कहा कि देश में चुनाव आयोग निष्पक्ष काम नहीं कर रहा है बीजेपी के इशारे से काम कर रहा है इलेक्शन कमीशन का तारिक अब बदल गया है इलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष में अन्य लोगों का लहजा बिल्कुल बदल गया है राहुल गांधी बार-बार देश को यह इसलिए बोल रहे हैं सभी संविधान बताओ देश में सभी एजेंसियां बीजेपी के लिए काम कर रही है इसीलिए कांग्रेस का खुला आरोप है कि इलेक्शन कमीशन देश में निष्पक्ष काम नहीं कर रहा है बीजेपी के खाने में काम कर रहा है।