बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 व 29 नवंबर को बीकानेर आ सकते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत यहां रोजगार मेले में भाग लेकर बेरोजगारों को रोजगार का तोहफा दे सकते हैं। बीकानेर प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।
मुख्यमंत्री गहलोत के आगमन की आस से जिला प्रशासन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पर काम शुरू कर दिया है. कॉलेज मैदान में कई पेड़ भी काटे गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोग व कॉलेज के व्याख्याता भी आक्रोशित हैं. दरअसल, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में 28-29 नवंबर को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है। मेले में भाग लेने के लिए अब तक लगभग 20 हजार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार कार्यालय द्वारा एसएमएस भेजे जा चुके हैं। वहीं उम्मीद है कि बड़ी संख्या में बेरोजगार भी सीधे यहां पहुंच सकते हैं।
जॉब फेयर में कई प्राइवेट कंपनियों को भी न्योता भेजा गया है, ताकि उन्हें वर्किंग यूथ मिल सके। कंपनियां जॉब फेयर में ही अपने स्तर पर इंटरव्यू व अन्य प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। बाहर से आने वाली कंपनियां भी बेरोजगारों का रिकॉर्ड लेकर साक्षात्कार के लिए अपने कार्यालय बुला सकती हैं। वहीं इस रोजगार मेले में स्वरोजगार के भी कई साधन बताए जाएंगे।