Trending Now












बीकानेर,गहलोत पायलट सहमत:कांग्रेस ने प्राइवेट एजेंसियों और अपने पदाधिकारी भेज कर जो सर्वे करवाया, उसमें राजस्थान के पचास मौजूदा विधायकों के टिकट कट रहे थे। सीएम गहलोत ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी किया कि एंटी इनकंबेंसी सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि कुछ विधायकों के खिलाफ है। अब तक तो सही माना जा रहा था कि पचास विधायकों के टिकट कटेंगे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि मौजूदा विधायकों को ही रिपीट किया जाएगा। इस समय कांग्रेस के 100 विधायक है। जानकार सूत्रों के अनुसार विधायकों को रिपीट करने वाले फार्मूले पर सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सहमत हैं। असल में गहलोत नहीं चाहते हैं कि जिन विधायकों ने सरकार बचाने में सहयोग किया उनका टिकट कटे। इसी प्रकार पायलट भी उन सभी विधायकों को टिकट दिलाना चाहते हैं जो मुसीबत के समय साथ खड़े रहे। मौजूदा विधायकों को रिपीट करने के फार्मूले पर गहलोत और पायलट की सहमति तो हुई है, लेकिन सवाल कांग्रेस पार्टी के सर्वे का है। जब विधायकों को ही टिकट देना था को फिर ब्लॉक और जिला स्तर पर सर्वे क्यों करवाया गया? सूत्रों का मानना है कि गहलोत और पायलट की सहमति के बाद उम्मीदवारों का विरोध भी नहीं होगा। दोनों नेता अपने अपने समर्थकों को शांत करवाएंगे।

Author