बीकानेर,भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन करनाल हरियाणा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अशोक बोबरवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज दिनांक 20 फरवरी 2023 बीकानेर आगमन पर कई अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया समाज बंधुओं ने हल्दीराम प्याऊ, पंचायत समिति बीकानेर, संगलपुरा, म्यूजियम सर्किल, डूंगर कॉलेज मुख्य गेट, दुर्गादास सर्किल आदि विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करके साफा एवं पुष्प मालाएं पहनाकर, गुलदस्ते भेंट कर भव्य स्वागत किया दुर्गादास सर्किल से गांधी कॉलोनी स्थित बोबरवाल के निवास स्थान तक रैली के रूप में स्वागत का आयोजन रखा गया सैकड़ों की तादाद में कुम्हार समाज सहित अन्य समाजों के युवा,सरपंच,पार्षद पंच और छात्र नेतागण सम्मिलित हुए युवाओं में जबरदस्त उमंग उल्लास का माहौल था इस अवसर पर आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने विश्वास व्यक्त करते हुवे कहा की बोबरवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी एवं राजस्थान प्रदेश में समाज को सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने को समर्थ होगा।
इस अवसर पर अशोक प्रजापत ने कहा कि कुम्हार समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार होता है तो मैं मुखर आवाज बनकर उनके साथ खड़ा रहूंगा, महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए बी पी एच ओ का शिक्षा संकुल बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट है मेरा प्रयास रहेगा कि वह प्रोजेक्ट राजस्थान और बीकानेर में स्थापित हो, युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा,
मिट्टी के बर्तन बनाने वाले सामाजिक बंधुओं को उच्च तकनीक से जोड़ने और व्यापार को बढ़ाने की तकनीक संबंधी प्रशिक्षण दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।
प्रजापत को फोन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई,विधायक सुमित गोदारा, पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन एडवोकेट कुलदीप शर्मा श्याम सिंह हाडला, सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने फोन पर बधाई दी।
बोबरवाल का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से बीपीएचओ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन सवाल, जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेघर, बादनू सरपंच भंवरलाल नागा, आसुराम बोबरवाल, श्रवण कुमार बोबरवाल सुरधना, गजनेर पूर्व सरपंच जेठाराम गेधर, गजनेर सरपंच प्रतिनिधि चंद्र कुमार गेधर,पार्षद मनोज बिश्नोई, लूणाराम हवलदार,धनराज बोबरवाल, एडवोकेट संजय रामावत,भगवती स्वामी,भारती अरोड़ा,मूलचंद गेधर मास्टर भंवरलाल लिंबा, छात्र नेता दीपक खुड़िया,शिव शंकर प्रजापत,युवा नेता विक्रम भूटिया,ओबीसी मंडल अध्यक्ष नवल प्रजापत,
कुम्हार महासभा पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष राज कुमार मंगलाव,डूंगर कॉलेज महासचिव श्रवण कुमार कुमावत,डूंगर कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष भरत सिंह बीका,राधेश्याम कुम्हार गजनेर,निशांत गौड़,सोहन लाल खटोड़,अरुण शर्मा,देवी लाल लखेसर,राधाकृष्ण ,राधे,बाबू लाल , महेंद्र गोदारा, प्रधुमन, कुलदीप,अजय,छोटू राम, गोविंद,विशाल,अंकित कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।