बीकानेर,श्याम दीवाना संकीर्तन मंडल की ओर से नोखा के शांतिवन में पक्षियों के लिए 10 मंजिला और 90 फीट ऊंचा आश्रय स्थल बनाया जा रहा है. मंडल अध्यक्ष जयकिशन बागड़ी ने बताया कि 10 लाख की लागत से बने इस चिड़ियाघर का निर्माण भामाशाह व धर्मप्रेमी लोगों के सहयोग से किया जा रहा है.
90 फीट ऊंचे इस बर्डहाउस टावर में दो हजार पक्षियों के रहने की सुविधा होगी।
15 मार्च तक पक्षियों का यह आशियाना बनकर तैयार हो जाएगा। बागड़ी ने बताया कि इस चिड़ियाघर के बनने के बाद रामदेवरा के पास एक और चिड़ियाघर बनाया जाएगा। यह चिड़िया घर सात मंजिला ऊंचा होगा और इसकी कीमत करीब छह लाख रुपए होगी। इसका निर्माण भी भामाशाहों के सहयोग से होगा। इस पक्षीशाला का भूमि पूजन नौ मार्च को होगा।