Trending Now












बीकानेर,मराठी ,हिंदी सिनेमा जगत मे तीस वर्ष तक अभिनय/ कलाकारी करनेवाले.और अपनी मूवी रिलीज करने का सपना देखनेवाले दिग्दर्शक श्री जनार्दन पाटील म्हसकर जी का बहुचर्चित सिनेमा ‘अशी ही भन्नाट भिंगरी’!

उरण जैसी हरियाली ओर नयनरम जगह इस सिनेमा का चित्रण/ शूटिंग किया गया है।लेखक/दिग्दर्शन संजीव कोलते, रवी राजपूत जी का चित्रण,प्रविण कुवर-संगित, दिया है सुरिले मन को आकर्षित करनेवाले मीठे गीत है, मढवी ,हर्षवर्धन वावरे, इन गायको के मीठे सुर है। *”अशी ही भन्नाट भिंगरी”* यह एक प्रेम कथा है नए कलाकार/अभिनेता प्रफुल पाटील म्हसकर अभिनेत्री आशू सुरपुर इनकी जोडी इस सिनेमा का आकर्षण है।आशा है कि श्रीसाई समर्थ चित्र प्रस्तुत जनार्दन म्हसकर निर्मित तथा संजय दिग्दर्शक कोलते की यह फिल्म बडडी धम्माल साबित होने वाली है कमाल की फिल्म है,दिग्दर्शक जनार्दन पाटील जी का मानना है। प्रेम कथा ओर गीत सभी को पसंद आएगे। कलाकार आशू सुरपुर बचपन से होशियार इनकी कलाकारी का सपना था वह भी पूरा हो रहा है।लेकिन इनकी ममी की आशी थी की वह भी इस मुवी को देखे कोरोना ने यह इच्छा अधूरी छोड दी उनकी ममी दो महिने पहले चल बसी! आशु इस बात को लेकर नाराज है । सिनेमा मे आने से पहले आशू पुढच पाऊल मराठी सिरीयल मे काम कर चुकी है,तु ही रे,मोहर,दुनिया गेली तेल लावत, प्रधानमंत्री जैसे मराठी सिनेमा मे बडे दिग्गज कलाकारो के साथ 9 वर्ष से काम कर रही है!लेकिन आज भन्नाट भिंगरी का मुख्य किरदार इन्ही के हाथो मे है।यह सिनेमा जल्द ही दर्शको के सामने आ रहा है।आशू का कहती है कि,सभी ने मित्र परिवार के साथ इसे देखना चाहिए ।
यह जानकारी अखिल भारतीय मराठी चित्रपट निर्माता महामंडल के उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य संपादक सुनिल जी ज्ञानदेव भोसले.पुणे फिल्म की हिरोईन आशू से गपशप कर
ने के दौरान प्राप्त हई है।

Author