Trending Now




 

 

बीकानेर: 5 वर्ष तक के बच्चों को डायरिया और कुपोषण से बचाने के लिए गहन दस्त नियंत्रण महा का आगाज आज से होगा। जिला अस्पताल के सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएससी, वह आंगनवाड़ी, केंद्र स्तर में स्थापित ओआरएस वह जिंक कॉर्नर का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से शुरुआत की जाएगी। सीएमएचओ डॉ: ओपी चाहार के अनुसार आईडीसीएफ मूलतः जागरण पर केंद्रित रहेगा डॉ; चाहर के अनुसार दस्त एक सामान्य बीमारी है। जो थोड़ी सी सावधानी से ठीक हो जाती है। अभियान के दौरान 7 जुलाई से 6 अगस्त तक आशा सहयोगिनी प्रतिदिन 5 वर्ष आयु तक के बच्चों वाले घरों में जाकर ओ आर एस का पैकेट बांटेगी। व किसी के दस्त से ग्रसित पाए जाने पर जिंक टेबलेट की 14 दिन की खुराक वितरित करेगी अभियान के नोडल अधिकारी। डॉ: योगेंद्र तनेजा के अनुसार अभियान के दौरान तीन लाख से ज्यादा बच्चों तक ओआरएस पैकेट पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसके लिए माइक्रो प्लान बनाकर पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवा दिया गया है।

Author