Trending Now




बीकानेर,ग्रीष्म काल के शुरू होते ही पर्यावरण हितेषी संस्था मदर्स  LS कर्मा फाउडेशन का योगदान सर्वोपरि रहा है संस्था के तत्वाधान में संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवी के दिशा निर्देशानुसार परिन्डा अभियान एवं गौरैया बचाओ का आयोजन विभिन्न जिलों के राजकीय सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में किया गया अभियान के तहत बीकानेर की विभिन्न स्कूलों में 500 पालसियों
धरोन्दो का वितरण किया गया इस् अभियान की शुरुआत
पृथ्वी दिवस से की गई इसके तहत विभिन्न राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक प्राइवेट विद्यालय उदासर,पेमासर, और रायसर राणीसर,नोरंगदेसर भोजस आदि स्थानों पर किया गया इस अवसर पर विद्यालय के
प्राचार्य समस्त स्टाफ संस्था की पूरी टीम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक पलासिया एवं धरोन्दे लिए इस दौरान संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुमन चौधरी के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने घरों में भी पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया गया डॉ सुमन चौधरी ने बताया पानी पिलाओ-परिंदा बचाओ। आओ कुछ करते हैं, परिंदों की भी सुनते हैं।।इस अभियान का उद्देश्य बेजुबान जीव सेवा ही सर्वोत्तम धर्म सर्वोत्तम पुण्य है पालसियों का वितरण छात्र-छात्राओं को घरों पर ले जाने के लिए भी किया गया । हम अपने थोड़े से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले चिड़ियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचा सकते हैं.

Author