Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने श्रीकोलायत नोखा एवंम लूणकरणसर उपखण्ड पर प्रर्दशन कर रीट भर्ती के धांधली के विरोध में प्रर्दशन किया एवम ज्ञापन सौपा, श्रीकोलायत इकाई द्वारा राजस्थान प्रदेश में हुई गत दिनों रीट परीक्षा में धांधली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कोलायत उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री मुरलीधर सेन के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। गत दिनों में हुई रीट परीक्षा में जिस प्रकार से पेपर आउट होना चप्पल के अंदर डिवाइस मिलना पेपर होने के समय से पहले ही पेपर मिलना एवं इस पूरी प्रक्रिया में जो जो तथ्य सामने आए हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि निश्चित रूप से इसमें सरकार का हाथ है एवं सरकार पूरी तरह से इसमें लिप्त हैं इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की जाए एवं दोषियों को सजा मिलनी चाहिए तथा साथ ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री डोटासरा इस्तीफा दे यदि शिक्षा मंत्री डोटासरा स्थिपा नहीं दें तो उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा बर्खास्त किया जाए यदि सरकार इस संबंध में कोई कोई कार्रवाई नहीं करती है तो युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला सदस्य पूनमचंद मेघवाल, हीरालाल सुथार, मीडिया प्रभारी चेनसिंह राजपुरोहित, युवामोर्चा नेता विमल जाजड़ा, अशोक मेघवाल चानी, राममोहन पुरोहित, गोरधन राम सांखी, सुरजाराम मेघवाल, आदूराम गवारिया, बाबूलाल सुथार, महेंद्र सिंह, प्रभुसिंह खाखुसर, रुपाराम सांखी, मदनलाल सांखी, मेघराज ब्राह्मण, डूंगरराम मेघवाल, राजेश सुथार, राधे जाजड़ा सहित कई भाजपा युवामोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे,
लूणकरणसर उपखंड पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में रीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा को शिक्षा मंत्री पद से हटाए जाने बाबत मांग रखी गई जिसमें युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमानमल बैद, लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य गोपाल नाथ भादू ,जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमजी पारीक, लाला पारीक, मंडल अध्यक्ष मालदास जी, चंद्रमोहन डाल और भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के सदस्य गण उपस्थित रहे|
भाजपा युवा मोर्चा मण्डल नोखा के तत्वाधान में रीट की परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रिंस शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर आज पुरे प्रदेश में तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के अरमानों पर जिस तरह से पानी फिरा है उसके खिलाफ सीबीआई जाँच कराने की माँग हेतु सभी उपखण्ड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है । जिसके तहत आज भाजपा युवा मोर्चा नोखा मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा ।
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती , सुनील पुनिया ,नरेन्द्र राजपुरोहित, प्रिंस शर्मा , पाँचू युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील भादू , राधेश्याम लखोटिया , गणपत सोनी ,कैलाश कठातला , हेमन्त सांदू , सन्दीप चोरड़िया , वैभव , एस के शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author