बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में सवा लाख मन्त्रों से श्री लक्ष्मीमाता की दिव्य तस्वीरे अभिमन्त्रित की गई दिव्य तस्वीरो विधिवत रूप से वितरण रविवार को वितरण श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर के परिसर में शुरू हुवा
वितरण समारोह पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच , लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री शंकर सेवग गणेश मंदिर के पुजारी श्री राजेंद्र सेवग श्री लीलाधर आसोपा श्री बुलाकी पुजारी श्री बजरंग व्यास श्री राजेश सेवग प्रवीण दाधीच रजत दाधीच आदि की उपस्थिति में गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मी नाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में हुवा जहां से सभी सनातन धर्मावलम्बियों को अपने घर – व्यवसाय स्थल आदि पर दीपावली को लक्ष्मी माता की पूजा हेतु सवालाख मन्त्रों से अभिमंत्रित दिव्य व विशेष तस्वीरे भेंट की गई इसके अलावा प्रथम चरण में निम्न 21 स्थानों पर भी अभिमंत्रित तस्वीरो के वितरण की व्यवस्था की गई है –
श्री लक्ष्मी माता मंदिर टैक्सी स्टैंड बड़ा बाज़ार , भेरु जी मंदिर चौक आचार्य चौक , हनुमान मंदिर मोहता चौक , शिव मंदिर बारह गवाड़ , शिव मंदिर सूरदासानी बग़ेची गोकुल सर्किल , बड़ा गणेश मंदिर नत्थूसर गेट , शिव मंदिर सामुदायिक भवन मुरलीधर , धरणीधर महादेव मंदिर , आदि गणेश मंदिर दाऊजी रोड , हनुमान मंदिर (हर्ष ) बीके स्कूल के पास जस्सूसर गेट , सत्यनारायण मंदिर पारीक चौक , रघुनाथजी मंदिर गोगागेट के अंदर ,नागणेचीजी मंदिर , लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाडी , वेषणो धाम जयपुर रोड , ग्रेजुएट हनुमान मंदिर सादुल गंज , शिव मंदिर व्यास कॉलोनी , श्री राम मंदिर गोतम भवन गंगा शहर सावन , टुंडला हनुमान मंदिर मुक्ता प्रसाद , करनी माता मंदिर सुरसागर , में अभिमंत्रित तस्वीरो के वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है
अगले चरण में शीघ्र ही सभी 108 मंदिरों में दिव्य तस्वीरे वितरित करने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी
सुसज्जित वितरण केंद्र का उदघाटन 6.11.2023 को लक्ष्मीनाथ जी परिसर में होगा
दीपावली पर छ दिवसीय अनुष्ठान में दीपोत्सव अन्नकुट आदि के अनुष्ठान होंगे जिले / शहर के 108 मंदिरों में पूजन दीपोत्सव अन्नकुट आदि के अनुष्ठान सनातन भक्तों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के नजदीक स्थित मंदिरों में एक साथ किए जाएंगे
मुख्य अनुष्ठान नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को दीपोत्सव एवम् अखंड ज्योत के साथ शूरू होगा जिसमें 14 नवम्बर को अन्नकुट का भोग लगाया जाएगा
सवा लाख मंत्रों से 21000 तस्वीरे अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान गढ़ गणेश मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर के प्रांगण में हुवा
यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा लगातार किया जा रहा है
108 मंदिरों में दिव्य होगा सामूहिक पूजन
दीपावली पर पाँच दिवसीय अनुष्ठान शहर / ज़िले के 108 मंदिरों में सनातन भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन दीपोत्सव आदि करेंगे ।
एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होगी
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है कार्तिक मास में आहूत कियें जा रहे 108 मंदिरों के सामूहिक पूजन दीपोत्सव अन्नकुट अनुष्ठान में एक मंदिर में संकल्प के साथ पूजन व आरती आदि करने वाले सनातन भक्तों को संपूर्ण 108 मंदिरों में पूजन एवं आरती आदि का दिव्य व अलौकिक फल मिलेगा ।