












बीकानेर, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय बीकानेर परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कार्यालय सीएमएचओ बीकानेर, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय एवं एएसजी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के साथ-साथ वाहन चालकों एवं आमजन के नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। शिविर में कुल 120 आमजन ने नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य तथा राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भीमसेन गोदारा के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम द्वारा नेत्र परीक्षण एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। एएसजी अस्पताल के टीम में कपिल चौहान, सलमान खान, पवित्र शर्मा, मुन्तज़िर खान एवं हरेंद्र गोयल शामिल रहे। शिविर में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या, डीटीओ भारती नैथानी एवं डीटीओ संजीव चौधरी ने भी अपनी आंखों की जांच करवाई। श्री पंड्या ने कहा कि सुरक्षित वाहन संचालन के लिए अच्छी दृष्टि अत्यंत आवश्यक है तथा सभी को नियमित रूप से नेत्र जांच करवानी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक करणाराम चौधरी ने कार्यालय में आए वाहन चालकों, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थियों एवं अन्य आगंतुकों को नेत्र जांच के लिए प्रेरित किया। शिविर में प्रोग्रामर राहुल आचार्य सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी नेत्र जांच करवाई। इस अवसर पर श्री पंड्या द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
