
बीकानेर, कृषि गुण नियंत्रण रबी अभियान के तहत कृषि विभाग के अधिकारी सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत, उप परियोजना निदेशक आत्मा ममता कुमारी व कृषि अधिकारी कविता गुप्ता ने बुधवार को कृषि अनाज मंडी बीकानेर के भीतर व बाहर स्थित कृषि आदान विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया व कृषि आदान व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बीज व उर्वरक के नमूने लिए। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जिले में कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर मिले यही प्रयास किया जा रहा है। किसानों को खाद के साथ किसी भी प्रकार टैगिंग ना किया जाए, इसके विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई। गहलोत ने बताया कि कृषि आदान बीज, उर्वरक व कीटनाशी प्रावधानों में उल्लेखित नियमानुसार ही कार्य करते हुए किसानों को कृषि आदानो की गुणवत्ता पूर्वक आपूर्ति सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभाग नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। कृषि आदान विक्रेता जारी वैध लाइसेंस अनुसार ही कृषि आदानों की बिक्री वैधानिक तरीके से सुनिश्चित करें। विक्रय किए जाने वाले उत्पाद लाइसेंस पीसी में जुड़े होने चाहिए, साथ ही विक्रेता स्तर पर सेल पाइंट्स के अलावा गोदाम का भी इंद्राज होना अनिवार्य है।