












बीकानेर,धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में निर्वाण पीठाधीश्वर राजगुरु महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज के सानिध्य में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक विप्र महा सभा, राष्ट्रीय महा मंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन) की पावन उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से कर कमलों द्वारा हुवा सर्वप्रथम गणेश जी भगवान का आह्वान कर सरस्वती माताजी की तस्वीरो का पूजन किया गया तत्पश्चात दिव्य व विशेष अनुष्ठान में पूजित हो रही पाटी पोती पर कुमकुम से स्वस्तिक ओम की आकृतिया बना कर सभी की पूजा कर कलम बरते की भी पूजा की गई
वैदिक मंत्रोच्चार प अशोक शर्मा, भवानी सेवग कथा पीठाधीश्वर मुरली मनोहर व्यास यज्ञ प्रसाद शर्मा नारायण शर्मा ने कर सस्वर पूजन कराया
उपस्थिति- इस दिव्य व विशेष अनुष्ठान में स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज , पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के साथ स्वामी चीद्रुपानंद पुरी महाराज स्वामी अमरानन्द महाराज वाचस्पति जोशी मोडाराम सोलंकी मोहन लाल आचार्य मुरली मनोहर व्यास भवानी सिंह राठौड़ हरिप्रसाद व्यास मोहन लाल जाजडा नलिन सारवल दिनेश गुप्ता डॉ कुलदीप बिट्ठू पूनम चंद गहलोत, वेद शास्त्री प्रकाश शर्मा शिव शंकर सेवग ओम प्रकाश माली मनीराम सारस्वत गायत्री प्रसाद शर्मा पीयूष सोनी रामचंद्र पंजाबी आदि सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों ने भाग लिया
बसंत पंचमी को वितरण होगा- 43 वे पूजन अनुष्ठान के साधक प योगेन्द्र कुमार दाधीच के वर्ष पर्यन्त के दिव्य व विशेष पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत पूजित हो रही दिव्य व विशेष पाटी पोथी कलम बरता बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती माताजी की अभिमंत्रित तस्वीर व प्रसाद के साथ बच्चों को सरस्वती माताजी मंदिर नागरी भंडार व सरस्वती माताजी मंदिर पब्लिक पार्क के मंदिर , श्री धनीनाथ गिरि मठ सहित निर्धारित मंदिरों में विशेष पूजन व आशीर्वाद के साथ वितरित किया जाएगा
43 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन भोग पाठी पोथी कलम पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत भोग के प्रसाद के साथ आगामी शिक्षा सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित माता सरस्वती की दिव्य व विशेष तस्वीर के साथ पूजित दिव्य व विशेष पाठी पोती कलम भेंट कर सुयोग्य नागरिक व उत्तरोत्तर प्रगति का आशीर्वाद दिया जा कर शुभकामनाएं दी जाएगी इसके अलावा अध्ययन रत छात्र छात्राओं को भी पोथी कलम अभिमंत्रित तस्वीर व भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा
दिव्य व विशेष पाठी पोती कलम पूजन का विशेष अनुष्ठान निर्वाण पीठाधीश्वर महा मंडलेश्वर राज गुरु आचार्य स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के सानिध्य में तथा पूजन अनुष्ठान के साधक योगेन्द्र कुमार दाधीच की उपस्थिति में धनी नाथ जी गिरि मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में हो रहा हे जिसमे भेंट की जाने वाली पाटी पोथी कलम बरता आदि की पूजा की जा रही हे पूजन का विशेष अनुष्ठान सरस्वती माताजी की बच्चों को दिव्य व विशेष आशीर्वाद की मंगल कामना हेतु आहूत किया गया हे
