Trending Now




बीकानेर। भारतरत्न पुरस्कार से सम्मानित सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का रविवार को संसार से जाना हर किसी के लिए दुखद खबर थी। बीकानेर शहर के कलाकारों खासतौर पर संगीत से संबंधित कलाकारों की बात करें तो सभी शोक में डूबे हुए थे।

दूरभाष से बात करने पर कलाकार सांवर लाल रंगा ,मुनीर भाई, रफीक सागर, नवदीप बीकानेरी,मुन्ना सरकार, गुलाम हुसैन, नियाज हुसैन, सुरेश मदान, महेन्द्र कोचर, हरीष शर्मा, मेघराज नागल, इकरामुद्दीन कोहरी, गोपा मंडल, शानु कच्छावा, सोनू दैय्या, जवाहर जोशी, गोपीका सोनी सहित आदि स्थानीय कलाकार कोई सिसकियां लेते हुए बात कर रहा था तो किसी से कुछ कहते ही नहीं बन रहा था। स्थानीय गायक अनवर अजमेरी जिनके तो आंसू ही नहीं रुक रहे थे। अजमेरी ने बताया कि वे तो बचपन से बेजू बावरा, मदर इंडिया, मुगले आजम, गंगा जमना जैसी सुपर /डुपर हिट हिन्दी फिल्मों मे लता जी के गाये गीत सुनकर ही बडे हुए और वे ही उनके गायिकी में आने की प्रेरणा बनी । गायक कलाकार एम. रफीक कादरी ने बताया कि रविवार को लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अमन कला केन्द्र के द्वारा रतन बिहारी पार्क में लता जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि कर दी गई। जिनमें एनडी रंगा, पूनम मोदी, ललित मोहन शर्मा, आरिफ मोहम्मद, सिराजुद्दीन खोखर, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, अनीष खेरादी, कुमार बीएम हर्ष, मदन खत्री, श्याम मोदी, राजू पंवार, आशिक हुसैन व अन्य सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर लता जी को नमन किया।

Author