Trending Now




बीकानेर,संस्कार भारती की ओर से मंगलवार की शाम अग्रवाल चेतना समिति भवन में आयोजित नृत्य संगीत संध्या में कला साधकों का सम्मान किया गया। कला प्रेमी के.के.सोनी परिवार के सहयोग से शास्त्रीय गायक भैरव प्रसाद कथक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कथक गुरू श्रीमति वीणा जोशी एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर सितारवादक डॉ.असित गोस्वामी तथा सरोदवादक अमित गोस्वामी शामिल हुए। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना महिमा सोनी के हाथो कला साधकों का सम्मान किया गया । शास्त्रीय संगीत से सजे माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में अंजू तिवारी ने मनमोहक अंदाज में सरस्वती वंदना नृत्य एवं कोमल देपावत ने नटराज नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ.शमीन्द्र,नीलम सक्सेना, हैप्पी सिंह, नीतू सिंह, केसी सिसोदिया, एमआर कुकरेचा, प्रकाश करनाणी, प्रवीण शर्मा, सपन कुमार, विजय सिंह बिदावत, सुशील दम्माणी, ललित दवे,ललित मोहन शर्मा, रफीक कादरी, इकरामुदीन कोहरी, राजेश पारीक, विमल किराडू, श्याम सांखला, शुभेन्दु अग्निहोत्री, महेश खत्री, देवेन्द्र सिंह, गोपिका सोनी एवं सुरेश मदान ने सुरीले अंदाज में गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन मनीषा विश्वकर्मा,विक्की सैनी एवं नरेश खत्री ने किया। कार्यक्रम में मेहमान के तौर पर उधोग पति रामदेव अग्रवाल, शायर उमरदीन रंग्रेज, भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान, मानव अधिकार आयोग के संभागीय प्रभारी जय सिंह चौहान, कमलजीत सिंह मौजूद रहे।

Author