बीकानेर, बीकानेर नगर के स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्र एवं कला प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक कलाओं को जीवित रखने के लिए कलाकारों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कला को अमूल्य बताया और कहा कि इसका कोई मोल नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आगे आकर मथेरण और उस्ता कला में को जीवित रखने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने इसे सकारात्मक संकेत बताया। प्रदर्शनी संयोजक अज़ीज भुट्टा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।
*इनका हुआ सम्मान*
इस अवसर पर डॉ. नीरज के पवन ने मूलचंद महात्मा, लाली महात्मा, लक्ष्मीनारायण महात्मा, चंपालाल महात्मा, मोहित महात्मा, शौकत अली, सैफ अली एवं प्रचार प्रसार के लिए योगेंद्र पुरोहित को सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ फारूक मोहम्मद, नंदकिशोर सोलंकी, पृथ्वीराज रतनू, आत्माराम भाटी, राजेंद्र जोशी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।