












बीकानेर, भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा भारत गैस के सहयोग से किचन मेस्ट्रो-2026 पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन 3 जनवरी 2026 को जिला उद्योग संघ, रानी बाजार, बीकानेर में किया गया। मीरा शाखा की संरक्षिका ऋतु मित्तल ने उपस्थितजनों को भारत विकास परिषद की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी तथा परिषद द्वारा समाजहित में किए जा रहे सेवा, संस्कार एवं विकासात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की ऑर्गनाइजऱ एवं शाखा की सक्रिय सदस्य डॉ. आशु मलिक ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं प्रभावशाली ढंग से संपन्न कराते हुए अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में 18 जोडिय़ों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे वूमन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की प्रेजीडेंट दीप्ति गोविल रहीं। प्रतियोगिता में नंदलाल शर्मा, धनश्री डेर्डेकर एवं गार्गी निर्णायक की भूमिका में रहे। कुकिंग प्रतियोगिता में कंचन-गुंजन कोठारी, रजनी कालरा-संजू, मनीषा आर्य-भवानी शंकर, निकिता माथुर-सुमन माथुर, ऋषभ भारी-मॉली भारी विजेता रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता में अवंतिका, हर्षिता, इवांका विजेता रहे। कार्यक्रम में भारत गैस के पदाधिकारी, भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय गतिविधि सदस्य विनोद आडा, रीजनल सचिव महिला सहभागिता शशि चुघ, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दीप्ति वाहल, प्रांतीय महिला सहभागिता छवि गुप्ता, हेमा सिंह, रतन गुप्ता, डॉ. रजनी शर्मा एवं रेणु माथुर उपस्थित रही। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
