Trending Now




बीकानेर,दिनांक 20.01.2023 को राजेश कुमार पुत्र पृथ्वीराम निवासी बचेर पुलिस थाना राणिया हरियाणा ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट आरोपीगण बिश्नाराम वगैरा के खिलाफ अपने भाई राकेश कुमार उर्फ राकु को पीट पीट कर जान से मारने के सम्बध मे पेश की जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । प्रकरण में ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर, योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार आरपीएस व नोपाराम भाकर आरपीएस वृताधिकारी वृत लूणकरणसर के निकट सुपरविजन मे प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया गया व टीम गठन कर आरोपीयों की तलाश की गयी । जिस पर आज दिनाक 22.01.2023 को प्रकरण मे दो आरोपीगण 01. बिशनाराम पुत्र केसराराम जाति नायक उम्र 45 साल निवासी वार्ड नम्बर 9 ढाणी चक 1 एलकेडी पुलिस थाना लुणकरणसर जिला बीकानेर हाल रोही गोचर भुमि रामबाग पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर 02. ओमप्रकाश पुत्र चन्दुराम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी रामबाग पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया जिन्हें आइन्दा कल दिन मे पेश माननीय न्यायालय किया जावेगा ।

कार्यवाही करने वाली टीम–

1. अनिल कुमार पु.नि. थानाधिकारी महाजन बीकानेर। 2-  बलवन्त सिह उनि पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर ।

3- नन्दराम हैड कानि 93 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर 4 कालीचरण कानि 872 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर ।

5. राजेश कुमार कानि 522 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर ।

6  कुलदीप कानि 1689 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर । 7- मलकीत सिह कानि 1274 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर ।

8. विनोद कुमार कानि डीआर 1422 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर

9. राजेन्द्र कानि 2195 पुलिस थाना महाजन जिला बीकानेर ।

Author