Trending Now












बीकानेर,चन्द्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी लूनकरनसर के निर्देशन में दो पृथक-पृथक पुलिस टीम गठित की गई। एक टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी भगवानाराम पुत्र भंवराराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी रूणियाबास पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर के कब्जे से बिना लाईसेंस व परमिशन के पिस्टल, 4 जिन्दा कारतुस एवं अवैध देशी शराब के 528 पव्वे स्कॉपियो गाडी सहित बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। दुसरी टीम द्वारा आरोपी सीताराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी आसेरा पीएस नापासर जिला बीकानेर के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1920 पव्वे सहित एक बोलेरो कैम्पर बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया। जिनमें श्री चन्द्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है

गठित टीम:-

1. चन्द्रजीत सिंह उनि थानाधिकारी

2. ईश्वरसिह सउनि

3. बजरंगलाल सउनि

4. विरेन्द्र सिंह कानि 1239

5. विरेन्द्र कालेर कानि 1366/

6. ओमप्रकाश कानि 1591

7. विदयाधर कानि 1343

8. चन्द्रपाल कानि 701

9. संग्राम सिंह कानि 962

टीम का कार्य व भूमिका:-

ओमप्रकाश (आईपीएस) महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, योगेश यादव (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर सुनील कुमार (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण बीकानेर, नोपाराम भाकर आरपीएस वृत्ताधिकारी लूणकरणसर के निर्देशानुसार आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही एवं अवैध आग्नेयास्त्रों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार व अवैध देशी शराब, स्कॉपियो गाडी सहित आरोपी भगवानाराम पुत्र भंवराराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी रूणियाबास पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर व अवैध देशी शराब एक बोलेरो कैम्पर सहित आरोपी सीताराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी आसरा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया। गिरफतार शुदा आरोपीगण से अवैध हथियार रखने व अवैध शराब के संबंध मे गहनता से अनुसंधान जारी है।

Author