
हनुमानगढ। टाउन पुलिस ने गुरुवार देर रात को अलग-अलग स्थानों से 2 अवैध पिस्तौल और 15 कारतूस सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इस संबंध में आमर्स एक्ट के तहत तीन अलग-अलग केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड मंजूर करवाया। सीआई लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत गत रात्रि अवैध हथियार लाए जाने की सूचना मिली। पुलिस की तीन टीमें गठित कर संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसआई सूरजभान, कांस्टेबल सुरेश कुमार व योगेंद्र कुमार की टीम ने एसआरएम स्कूल के पास टिब्बी रोड पर प्रमोद (24) पुत्र बलराम नायक निवासी वार्ड 8 फतेहगढ़ खिलेरीबास को देशी पिस्तौल और 2 कारतूस सहित पकड़ा, हैड कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व पवन कुमार ने धानमंडी बाइपास रोड पर अजय बरायच (20) पुत्र कालूराम जाट वार्ड 5 फतेहगढ़ खिलेरीबास को 13 कारतूस सहित एवं तीसरी टीम के हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम, कांस्टेबल ईश्वर व बलेंद्र ने कोहला नहर के पास मनीष कुमार (20) पुत्र सुरेंद्र जाट निवासी वार्ड 5 फतेहगढ़ खिलेरीबास को देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया।