बीकानेर । पौने दो साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को नयाशहर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया।सुना र को लूटने और ज्वैलर्स की शॉप में सोने-चांदी के जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम देकर पौने दो साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को नयाशहर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल आरोपी के दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है। बंगलानगर का कुशाल जाट वारदात के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
एसपी योगेश यादव के निर्देश पर एडीशनल एसपी शैलेंद्रसिंह इंदौलिया के निर्देशानुसार सीओ सिटी सुभाष शर्मा के सुपरविजन में नयाशहर एसएचओ गोविंदसिंह चारण ने आरोपी को पकडऩे के लिए टीम गठित की। संदिग्ध लोगों से कुशाल जाट के बारे में जानकारी जुटाई। फिर जाकर उसे शुक्रवार को बंगलानगर से गिरफ्तार किया। टीम में नयाशहर थाने के उपनिरीक्षक चंद्रजीतसिंह, हैड कांस्टेबल गजेंद्रसिंह, रामचंद्र, कांस्टेबल रामदयाल व साइबर सैल के दीपक यादव शामिल थे।
फरवरी और जून 20 में दिया था वारदातों को अंजाम
आरोपी कुशाल जाट ने साथियों के साथ मिलकर दो फरवरी 2020 को चांदरतन सोनी को दुकान बंद करके घर लौटते समय लूटा था। आरोपियों ने चांदरत्न की गर्दन पर मुक्का माकर उसे गिरा दिया। बैग लूट ले गए, जिसमें सोने-चांदी के गहने थे। उसके बाद कुशाल जाट ने 22 जून 2020 को दूसरी वारदात को अंजाम दिया।