
बीकानेर, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व वृताधिकारी श्रीडूंगरढ के सुपरविजन में थानाधिकारी द्वारा सोशल मिडिया पर हथियार संबंधी फोटो अपलोड करने वाले भाक्स नदीम पुत्र पीर बक्श जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया है। सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने से आमजन में भय व्याप्त होता है तथा उक्त कृत्य कानून अपराधी की श्रेणी में आता है इस प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतू निगरानी रखते हुऐ कार्यवाही कि गई है। सोशल मीडिया पर हथियारों सहित फोटो अपलोड करने, डीपी लगाने या अन्य तरीके से ऐसा प्रदर्शन या कृत्य करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। ऐसे लोगो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही रहेगी जारी है।