बीकानेर,सोशल मीडिया के जरिए बेटियों को अगवा करने की धमकी देने वाले तीन माह से वांछित को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिकायतकर्ता की बेटी से बात करने के लिए फोन कर मैसेज कर उसे बार-बार धमका रहा था और परेशान कर रहा था।मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी तीन महीने से फरार था। नोखा पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।
नोखा पुलिस अधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को नोखा निवासी शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज कराया कि पिछले एक साल से कुडसू के वीरेंद्र बिश्नोई शिकायतकर्ता और उसके बेटे को अपने और विदेशी व्हाट्सएप नंबरों से कॉल और मैसेज कर रहे हैं. उसका मोबाइल नंबर कि तुम मुझे अपनी बेटियों से बात कराओ वरना मैं तुम्हारी दोनों बेटियों की अश्लील तस्वीरें एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा और उन्हें समाज में बदनाम कर दूंगा। व्हाट्सएप पर अलग-अलग विदेशी नंबरों से धमकी कि मैं तुम्हारी दोनों बेटियों को जबरन ले जाऊंगा।
अपनी बेटी की शादी मुझसे करवा दो वरना मैं उसकी शादी नहीं करने दूंगी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआई भोलाराम को जांच सौंपी, थाने में टीम गठित कर मामले में आरोपी की तलाश के निर्देश दिए और तलाशी शुरू की. मामला दर्ज होने की जानकारी आरोपी वीरेंद्र बिश्नोई को जैसे ही लगी तो गिरफ्तारी के डर से पुलिस फरार हो गई, जो राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विभिन्न जगहों से फरार हो गया. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। रविवार को जांच अधिकारी एसआई भोलाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुडसू निवासी वीरेंद्र बिश्नोई को गांव कुडसू से गिरफ्तार कर जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया.