












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छतरगढ़ में शीतकालीन अवकाश के चलते पार्क में लगाए गए 11 फव्वारे चोरी करने के मामले में छतरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि 2 जनवरी को प्रधानाचार्य संजय गर्ग की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसमें बताया गया कि विद्यालय में शीतकालीन अवकाश चल रहा है और इसी दौरान पार्क में लगाए गए 11 फव्वारे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। लेकिन यह पूरी चोरी की घटना विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से छतरगढ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 AWM निवासी बाबूलाल नायक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
