
बीकानेर,तलाकशुदा युवति को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर अशलिल वीडियों बनाकर ब्लैकमेल के आरोपी को नया शहर पुलिस ने गुरूवार की सुबह रामपुरा बस्ती में उसके मकान में दबिश देकर धर दबोचा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात के आरोपी विक्रम माली पुत्र जियाराम माली फरार था। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। सीआई नया शहर गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि रामपुरा बस्ती में रहने वाली तलाकशुदा पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विक्रम की मां ने अपने बड़े बेटे की बहु की सेवादारी के लिये घर पर रखा था,बहु के डिलेवरी हो रखी थी। इसलिये मैं सेवादारी के लिये उनके घर में रहने लगी और मुझे रहने के लिये एक अलग कमरा भी दे दिया । इस दौरान आरोपी विक्रम मेरे ऊपर बदनियति रखने लगा और उसकी मां ने भी मुझे कहा कि विक्रम तेरे को पंसद करता है। जल्द ही शादी करवा दूंगी। इस दौरान एक रात मैं कमरे में सो रही थी। इसी दौरान विक्रम दबे पांव मेरे कमरे में घुस आया और मेरे से साथ यौनाचार कर अश£ील वीडियो बना लिया। सीआई ने बताया कि मामले की जांच में दोषी पाये जाने पर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है।