बीकानेर,परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 16.11.2021 को हमारे पडौस में ही शादी कार्यक्रम था। रात करीब 10 बजे मेरी पडौसन सोनी मजबी मेरे घर आयी व मुझे कहा कि शादी कार्यक्रम में गीत गाने के लिये चलते है तब मैं सोनी के साथ गयी सोनी मुझे अपने घर ले गयी मुझे कमरे में बिठा दिया तभी पिछे से सोनी का भाई प्रदीपसिंह उर्फ बिट्टू व उसके साथ 01 अन्य व्यक्ति और था दोनो मुझे पकड़कर घर में खड़ी कार में बिठा लिया तथा मुझे कार से आबादी से बाहर ले गये तथा वहां पर कार को छोड़कर मुझे मोटरसाईकिल पर बिठा लिया। करीब 2-3 घण्टे तक चलने के बाद मोटरसाईकिल सड़क के पास रोक लिया व मुझे पकड़कर पास में ही सुनी रोही मे खींपो मे ले गये प्रदीप ने मेरे साथ खोटा काम किया दुसरा व्यक्ति हमारे से थोड़ा ही दूर खड़ा रहा मैने रोला मचाया तो प्रदीप ने चाकू दिखाकर धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा व दोनो मोटरसाईकिल लेकर भाग गये। जिस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान श्रीमती अंजुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के द्वारा शुरु किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस व सुनिल कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशन मे श्रीमती अंजुम कायल आरपीएस वृताधिकारी खाजूवाला के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अभियुक्त प्रदीपसिंह उर्फ बिट्टू पुत्र केवलसिंह निवासी 3 के जे डी पुलिस थाना खाजूवाला पूर्व में अभियोग संख्या 32/13 अपरहण व बलात्कार की धाराओं के मुकदमे में केन्द्रीय कारागृह श्यालावास जिला दौसा मे आजीवन कारावास की सजा काट रहा था जो दिनांक 11.06.2020 से 10.07.2020 तक 30 दिन पेरोल पर आया था जो पेरोल से फरार हो गया था। अभियुक्त प्रदीपसिंह उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा 2,000/- का इनाम घोषित था। टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीपसिंह की तलाशी के भरसक प्रयास कर व कॉल डिटेल का विश्लेषण कर अभियुक्त प्रदीपसिंह उर्फ बिट्टू को कस्बा तपामण्डी जिला बरनाला (पंजाब) से दस्तयाब कर कल दिनांक 18.01.2022 को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान कर घटना में प्रयुक्त एक मोटसाईकिल जब्त की गई। सत्यमेव
कार्यावाही करने वाली टीम:
01. महेन्द्र कुमार हैड कानि 99
02. अमरजीत सिंह कानि 2129
03. श्री दिनेश कुमार कानि 788 वृत कार्यालय खाजूवाला