Trending Now




बीकानेर,खाजूवाला,खाजूवाला क्षेत्र के गांव 36 केजेड़ी की आरडी 153-155 क्षेत्र में सितंबर में नहरों के किनारे माफिया अवैध रूप से पेडों को काटकर चोरी कर ले जाने के आरोप में खाजूवाला पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। खाजूवाला सीओ विनोद कुमार के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा आरोपी अनिल कुमार पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 23 खाजूवाला को गिरफ्तार किया गया। जो लगभग तीन माह से फरार चल रहा था। गौरतलब रहे कि बेरिंयावाली रेंज के रेंजर मोहनलाल मीणा तीन माह पहले खाजूवाला वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई रोकने व अवैध तरीके से पेड़ काटकर परिवहन करने को लेकर होमगार्ड जवानों के साथ 33 केजेड़ी पहुंचे थे और वन माफिया को पकड़ने का प्रयास किया था। मगर अवैध वन माफिया ट्रैक्टर रेहड़ा भगा ले गए लेकिन वह विभाग ने जेसीबी मशीन को जब्त कर वन अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया। फिर वन विभाग बेरिंयावाली रेंज के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन को अगली सुबह खाजूवाला रेंज में ले जाने के लिए रवाना हुए तो दोपहर में जैसे ही खाजूवाला के राजीव सर्किल चौराहा पहुंचे तो जेसीबी मालिक दो-तीन अन्य युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर मौके पर पहुंचा और हाथापाई कर वन विभाग के कार्मिको व होमगार्ड के जवानों को नीचे धकेल कर कुचलने के प्रयास करते हुए जेसीबी ले भागा था। इस दौरान खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत द्वारा वन विभाग की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की गई थी।

Author