Trending Now












बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराड़ू एवं विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेडिया ने प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कोम एवं सीईओ बीकेईएसएल को बीकानेर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में सप्ताह में 2 दिन होने वाले पावर कट से पूर्व सिंगल फेस व्यवस्था लागू करने बाबत पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में बिजली संकट को देखते हुए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा सप्ताह में 2 दिन औद्योगिक क्षेत्रों में पावर कट प्रस्तावित किया गया है | सिंगल फेस की व्यवस्था ना होने के कारण पावर कट के समय विभाग द्वारा पूर्णतया ब्लेक आऊट कर दिया जाता है जिससे औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों एवं औद्योगिक इकाइयों में पूर्णतया अन्धेरा छा जाता है और मानव जीवन पूर्णतया अस्त व्यस्त हो जाता है | श्रमिकों के समक्ष रात के अँधेरे में खाना बनाना, सोने आदि की समस्या उत्पन्न हो जाती है और औद्योगिक क्षेत्रों में पूर्णतया अन्धेरा रहने के कारण चोरी और छीना झपटी की वारदातें भी बहुतायत होने लगी है | जबकि पूर्व में लोड व्यवस्थित हेतु की जाने वाली कटौती के समय सिंगल फेस जारी रखा जाता था जिससे श्रमिकों व आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता था | यदि विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में सप्ताह में 2 दिन पावर कट किया जाता है तो उससे पूर्व सिंगल फेस व्यवस्था को सुचारू किया जाए |

Author