Trending Now




बीकानेर,राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेसी पार्षदों के काम नहीं हो रहे। इससे दुखी होकर आज कांग्रेस के लगभग 20 पार्षदों ने नगर विकास न्यास के सचिव के कमरे का घेराव किया और बाद में चैम्बर के सामने धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि पिछले काफी समय से कांग्रेसी पार्षदों के काम जानबूझकर नहीं किए जा रहे। गत 17 अप्रेल को पार्षदों ने नगर विकास न्यास के समक्ष धरना दिया था, तब पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर की मध्यस्थता में 18 अप्रेल को समझौता वार्ता हुई। इसमें सभी पार्षदों के वार्डों में काम करवाने पर सहमति बनी। पार्षद आनंद सिंह सोढा का कहना है कि समझौता वार्ता के बाद आज तक किसी भी पार्षद का काम नहीं हुआ। सोढ़ा ने आरोप लगाया कि नगर विकास न्यास में भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता वाले अधिकारी बैठा रखे हैं, जो कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में काम नहीं करते।

Author