बीकानेर,जीव जंतु कल्याण बोर्ड की सदस्य मोनिका अरोड़ा भारत सरकार द्धारा बताया गया की गौमंथन यात्रा का उद्देश्य गाय के गोबर से बने गो उत्पादों को प्रमोट करना है । इन्दौर से श्रीनाथ द्वारा के लिए 20 दिसम्बर से रवाना हुई गौ यात्रा का अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । गौ मंथन यात्रा की अगवानी संस्था के संस्थापक भारत भूषण ने की । मोनिका अरोड़ा ने बताया अब तक संस्थागत रूप से 20 से भी ज्यादा राज्यो में यात्रा की गयी है । कई वर्षो से दोनो संस्थाएं 500 से भी ज्यादा बड़े कार्यक्रम विभिन्न प्रदेशों में कर चुके है ।
गौ ज्ञान विज्ञान तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन पूर्व में श्री नाथ द्वारा में वृहद स्तर पर किया जा चुका है । आज श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा के प्रमुख विशाल बाबा साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ” गौवंश मंथन” एवं “काऊ प्रोडक्ट एसोसिएशन” के द्वारा गाय के गोबर से निर्मित भगवान गहने भगवान श्रीनाथजी को अर्पित किये गए ।