बीकानेर,प्रशिक्षण के लिए विभिन्न रजिमेंटल केंद्रों में लगभग 1900 से अधिक अग्निवीरों को भेजने के बाद, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने भर्ती रैली का दूसरा चरण शुरु कर दिया है जिसमें सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर द्वारा 05 से 14 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंस/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वी पास और 10वी पास) श्रेणियों के लिये रैली आयोजित की जाएगी|
इसके बाद अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस के लिए 16 से 19 दिसंबर 2024 को रैली आयोजित की जाएगी | दोनों रैलियां राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर मैं आयोजित की जाएगी | इस रैली में कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2024 में शामिल हुए लगभग 8000 उम्मीदवारों को कॉल-अप नोटिस जारी किया गया है | शोर्टलिस्ट उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए गए हैं |
मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान, मुख्यालय दक्षिण कमान और जोधपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती रैली, राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है | मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है और कदाचार को रोकती है | तदनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें या फर्जी प्रवेश का सहारा न लें | यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं सौंपने चाहिए और केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए |
विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के वे ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखे या सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर से संपर्क करें |