बीकानेर,जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने 1 से 9 फरवरी तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली सेना भर्ती रैली की पूर्व तैयारियों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि भर्ती कार्यालय झुंझुनूं द्वारा आयोजित होने वाली रैली में बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर सभी अधिकारियों को इससे जुड़ी समस्त तैयारियां समय रहते करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर ने सेना भर्ती रैली के दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों की चरणबद्ध नियुक्ति करने, स्टेडिय के भीतर एवं बाहर पुलिस प्रबंधन करने, रेलवे प्लेटफॉर्म, रोडवेज बस स्टेण्ड, टैम्पो स्टेण्ड और धर्मशालों में पुलिस बल तैनाती के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया है। परीक्षा स्थल के भीतर एवं बाहर सफाई, चल शौचालय, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने तथा रैली स्थल के बाहर वाहनों के पार्किंग स्थल के चयन एवं पार्किंग व्यवस्था, रैली समाप्ति के पश्चात् सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था, रैली स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं पेयजल आदि के लिए नगर विकास न्यास को, बेरिकेडिंग, भर्ती रैली ट्रेक दुरूस्त करने, बिजली सप्लाई लाइन के इंस्पेक्शन एवं सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, भोजन व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी, रैली समाप्ति के पश्चात् वाहनों की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए परिवहन विभाग, रैली स्थल पर एम्बूलेंस एवं चिकित्सा टीमों की तैनाती के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर ने रैली के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था संधारण के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) को निर्देशित किया है। इसी प्रकार उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक आईटी, जिला खेल अधिकारी तथा विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता को विभिन्न तैयारियों के निर्देश दिए हैं।