
बीकानेर,नागी युद्ध स्मारक में आयोजित गरिमामयी समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड ने 46 मेधावी विद्यार्थियों को अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप से सम्मानित किया । यह प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान की गई। इस अवसर पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 72 फीट ऊँचे भव्य नेशनल फ्लैग का लोकार्पण किया गया, जो देश की एकता, शौर्य और बलिदान का प्रतीक बनकर नागी की धरती पर लहराएगा। आर्मी कमांडर ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण रखने वाले विद्यार्थियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। युवा प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य है और उनकी सफलता उनके अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प का जीवंत प्रमाण है।आर्मी कमांडर ने अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति मात्र वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि यह युवाओं में आत्मविश्वास का संचार करती है और उन्हें समाज में जिम्मेदार एवं आदर्श नागरिक बनने हेतु प्रेरित करती है।लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने नागी की ऐतिहासिक घटना का स्मरण करते हुए 1971 का भारत-पाक युद्ध के पश्चात दुश्मन द्वारा की गई आकस्मिक घुसपैठ का वीरतापूर्वक मुकाबला करने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नागी की धरती पर हमारे जवानों की वीरता सदा अमर रहेगी। यह समारोह युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और ऊँचे आदर्शों के प्रति प्रेरणा जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। सप्त शक्ति कमांड राष्ट्र निर्माण, युवाओं के सर्वांगीण विकास तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक संपर्क और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए तत्पर है। यह विज़न@२०४७ की दिशा में एक सार्थक और सक्रिय कदम है।