Trending Now












बीकानेर,ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेना का झण्डा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
ग्रामीण बड़े चाव से झंडे के स्टीकर आदि लेकर के अपने मोबाईल, घरों, वाहनों पर लगा रहे है।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली अग्रणीय संस्था अवाड़ा फाउंडेशन जिसने की कोरोना काल मे ऑक्सीजन के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया था ने झण्डा दिवस पर बीकानेर देहात ग्रामीण क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किया है।
अवादा फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी मनीष पांडे के कुशल मार्गदर्शन निर्देशन में ग्रामीणों में जागरूकता कार्यक्रम तहत स्कूली छात्र छात्राओं को झण्डा दिवस के विषय मे विस्तार से बताया गया एवं बच्चों से सेना एवं देश के प्रति सदैव समर्पित रहने की अपील की गई और सेना की भांति सदैव लड़ने मरने तैयार रहने की बात कही है।
सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ठाकुर, सेवा क्षेत्र के कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि झण्डा दिवस पर इस दिन आंशिक सहयोग राशि एकत्रित की जाती है जो कि शहीद फौजी परिवारों के लिए, वीरांगनाओं के लिए एवं उनके बच्चों के वेलफेयर के लिए राशि जमा की जाएगी।
इस कार्य को परवान चढ़ाने में वरिष्ठ अधिकारी मनमोहन अग्रवाल, समीर कुमार सिंह, तरुण मण्डल, मनोज तोमर, अकरम अंसारी, हेमंत पटेल, करण सिंह शेखावत, सुब्रत कोले, एम एस प्रतीक सहित कई मुख्य लोगों का सहयोग रहा।

Author