
बीकानेर,सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस वर्ष के लिए पर्वतारोही डॉ. सुषमा बिस्सा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि डॉ. बिस्सा पैरासेलिंग की 1 हजार 594 उड़ानों की राष्ट्रीय रिकार्ड धारक हैं तथा वर्ष 2009 के माउंट एवरेस्ट अभियान दल की सदस्य रह चुकी हैं। उन्होंने सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर गौरव सेनानियों, शहीद वीरांगनाओं और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक सहयोग राशि एकत्रित करने की अपील की है।